भजनपुरा मार्केट अग्निकांड के पीड़ितों से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी
Date posted: 29 November 2018

नई दिल्ली, 28 नवम्बर। विगत दिनों भजन पुरा मार्केट में लगी भीषण आग के पीड़ितों का हाल जानने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री मनोज तिवारी घटना स्थल पर पहुँचे। उनके साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह, जिला अध्यक्ष श्री अजय महावर, महामंत्री संजय त्यागी, मीडिया विभाग के सह प्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी, जोन चैयरमेन श्री प्रमोद गुप्ता, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री सचिन शर्मा, पार्षद श्रीमती गुरजीत कौर, पूर्व पार्षद चै. महक सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री राघवेंद्र भदौरिया सहित जिला, मंडल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
श्री मनोज तिवारी ने मार्केट एसोशिएशन और पीड़ित दुकानदारों से मिलकर आग से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और पुलिस एवं निगम अधिकारियों को पीड़ित दुकानदारो की मदद के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आग से दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है और मैं जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पीड़ित दुकानदारों को आपदा राहत कोश से राहत राशि देने एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसके उपाय की माँग करूंगा।
Facebook Comments