आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में निर्माण हेतु 23.98 करोड़ रुपये जारी
Date posted: 5 December 2018

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण के लिए 23.98 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार यह धनराशि प्रदेश के 1198 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण हेतु जारी की गई है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु 2 लाख रुपये प्रति केन्द्र की दर से स्वीकृत की गई है। इन केन्द्र भवनों में सम्मिलित प्रदेश के लवणयुक्त जनपद के 9 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण हेतु 24 हजार रुपये प्रति केन्द्र की दर से 2 लाख 16 हजार रुपये, कुल स्वीकृत धनराशि में अतिरिक्त रूप से जारी की गई है।
Facebook Comments