17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी
Date posted: 5 December 2018

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आगामी 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले पेंशनर दिवस कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वित्त विभाग द्वारा पेंशनर दिवस के संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारियों द्वारा पेंशनर दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं उनके द्वारा या उनके द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में की जायेगी।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिलाधिकारियों के स्तर से जनपद स्थित सभी कार्यालयाध्यक्ष स्वयं अथवा कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पेंशनरों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही करेंगे।
Facebook Comments