प्रत्याशियों को जिताने में भरपूर प्रयास करने के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद: डॉ. सुभाष गर्ग
Date posted: 11 December 2018

भरतपुर की जनता का राष्ट्रीय लोकदल की ओर से डॉ. सुभाष गर्ग को अपना आशीर्वाद देकर जिताने के लिए हार्दिक आभार। राजस्थान में ‘मज़बूत राजस्थान म्हारो’ का नारा और एक महत्वाकांक्षी अजेंडा लेकर हम जन विरोधी भाजपा की राज्य सरकार के सामने एक राजनीतिक विकल्प को लेकर पेश हुए। अखिल भारतीय कांग्रेस के साथ गठजोड़ के प्रत्याशियों को जिताने में भरपूर प्रयास करने के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।
यह विधानसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं था। इसमें भारतीय संविधान और उसका उदारवादी, पंथ निरपेक्ष स्वरूप दांव पर था जिसे बचाने में राजस्थान की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करके बहुत बड़ा योगदान किया है। इन चुनावों का संदेश पूरे देश में जाएगा और बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों और समाज को जाती और धर्म में बाटने की मंशा पर निर्णायक रोक लगेगी।
राष्ट्रीय लोकदल पिछड़ों, किसानों, छोटे व्यापारी, दलितों, युवा, महिलाओं, कमेरों, व तमाम कमजोर और वंचित तबकों के अधिकारों और आजीविका के संरक्षण के लिए समर्पित हैं। राजस्थान के जन आदेश का सम्मान रखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष, चौधरी अजित सिंह जी ने राष्ट्रीय लोकदल के विधायक को निर्देशित किया है कि वो अखिल भारतीय कांग्रेस की स्थिर सरकार बनाने में सहयोग करें।
Facebook Comments