भीषण सर्दी को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का 8 जनवरी तक अवकाश घोषित*
Date posted: 31 December 2018

अलीगढ़ : भीषण सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा तथा जिला बेसिक शिक्षा अशिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। डीआईओएस व बीएसए की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए सभी प्रकार के विद्यालयों में 31 दिसम्बर 2018 से 8 जनवरी 2019 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।यह आदेश समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालय,परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय,सीबीएसई, आईसीएसई,एएमयू व अन्य बोर्ड के विद्यालय पर लागू होगा तथा जो भी विद्यालय आदेश की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Facebook Comments