भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शोक व्यक्त किया
Date posted: 29 January 2019

पटना, 29 जनवरी। वयोवृद्ध समाजवादी नेता एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शोक व्यक्त किया है। श्री पांडेय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईष्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है देष की राजनीति में उनकी कमी हमेषा खलती रहेगी। उनके निधन से न सिर्फ राजनीतिक जगत में बल्कि श्रम जगत में भी अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपायी निकट भविष्य में संभव नहीं है। एक मजदूर नेता से लेकर देष के रक्षा मंत्री तक का सफर तय करने वाले दिवंगत समाजवादी नेता ने अपने जीवनकाल में कई उतार-चढ़ाव देखे थे।
Facebook Comments