एनडीए सरकार ने सभी वर्गों और क्षेत्रों के लिए बजट में दरियादिली दिखायी है- मंगल पांडेय
Date posted: 13 February 2019

पटना, 12 फरवरी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार विधान मंडल में पेश बजट का स्वागत करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने सभी वर्गों और क्षेत्रों के लिए बजट में दरियादिली दिखायी है। बिहार हर दिन तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस बजट से बिहार न सिर्फ तरक्की करेगा बल्कि विकास दर में भी छलांग लगाएगा।
श्री पांडेय ने कहा कि बिहार का विकास दर लगातार बढ़ रहा है। देश में बिहार पहला राज्य है जिसका विकास दर 11.30 फीसदी है। यह बजट गरीबों किसानों, मजदूरों, आधी आबादी और नौकरीपेशा करने वालों के लिए नया सवेरा लेकर आएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का विजन विकास पर है, देश का एकमात्र राज्य जहां ग्रोथ रेट डबल डिजिट में है, फिर भी विपक्ष बजट को सियासी चश्में से देख रहा है।
Facebook Comments