एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनेगी: पाण्डेय
Date posted: 20 May 2019

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने लोकतंत्र के महापर्व में जनता जर्नादन की अपार सहभागिता व समर्थन के लिए उनका आभार जताया है। डा. पाण्डेय ने कहा कि लगभग सवा दो महीने चली चुनावी प्रक्रिया में भाजपा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चली केन्द्र सरकार के पांच वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच गयी।
वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा अपने दो वर्षो के कालखण्ड में प्रदेश की जनता के हितो में लिए गये फैसलों और किये गये कामो को भी जनता ने मुक्त कंठ से सराहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से संगठन के अभियानों को एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ जमीन पर उतारा इसके लिए वे भी बधाई व प्रशंसा के पात्र है।
डा0 पाण्डेय ने कहा नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता में अपार विश्वास और कार्यकर्ताओं के अपार परिश्रम से यह सुनिश्चित हो गया है कि भाजपा उ0प्र0 मंे 74 से अधिक सीटे पर विजयी होगी। उन्होंने कहा भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने जिस उत्साह से बूथ तक पहुंचकर मतदान किया है उससे नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 23 मई को मतगणना के परिणामों के आने के बाद देश में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनेगी।
डा0 पाण्डेय ने चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए बधाई दी।
Facebook Comments