नमो-नीतीश के पक्ष में जनता ने दिखाया उत्साह, अभूतपूर्व मतदान के लिए जनता को धन्यवाद: राजीव रंजन
Date posted: 20 May 2019

पटना: लोकसभा चुनावों को पूरी तरह एनडीए के पक्ष में बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ बीते लोकसभा चुनावों में बिहार की जनता ने एक बार फिर से जबर्दस्त उत्साह दिखाया. भीषण गर्मी और तपती धूप के बावजूद मतदान केन्द्रों पर लोगों का ताँता लगा रहा. लोकतंत्र के इस पावन पर्व के लिए दिखाए गए जोश और जज्बे के लिए बिहार की जनता धन्यवाद की पात्र है.
इन चुनावों में जनता ने यह साबित कर दिया है कि अब यहाँ जात पात की राजनीति चलने वाली नही बल्कि अब वोट उसे ही मिलेगा जो विकास करेगा. इन चुनावों में भी लोगों के सामने एक तरफ नमो-नीतीश का विकासपरक मॉडल था, दूसरी तरफ महामिलावटी दलों और कांग्रेस का वही वर्षों पुराना जात-पात पर टिका हुआ परिवारवादी ढांचा. जिसमे लोगों ने महामिलावटी दलों और कांग्रेस के खेल को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया. जनता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में ‘सबका साथ सबका विकास’ चलेगा, जिसमे बिना किसी भेदभाव के न्याय के साथ विकास होता है. दरअसल नमो-नीतीश के कामों को देखते हुए जनता यह मान चुकी है कि यह दोनों नेता जो कहते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं, वहीं महामिलावटी दलों और कांग्रेस के बारे में जनता जानती है कि यह दोनों किसी भी कीमत पर अपने परिवार से बाहर नही निकलने वाले. इसीलिए बिहार की जनता इन चुनावों में पूरी शिद्दत के साथ एनडीए के साथ बनी रही और जनता के इसी प्यार और भरोसे से एनडीए बिहार की सभी चालीसों सीटें अपने नाम करने वाली है.”
एक्जिट पोल के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा “ यह चुनावों के पहले चरण में ही साफ़ हो गया था कि जनता मोदी सरकार की वापसी चाहती है. जनता के इसी रुख के कारण विपक्ष द्वारा फैलाया गया कोई भी झूठ परवान नही चढ़ सका. अब एक्जिट पोल जनता के उसी रुख को बयान कर रहे हैं. सभी एक्जिट पोल के आंकड़ो को देखें तो सब में सीटों का हेर फेर जरुर है, लेकिन सब एक मत से मोदी सरकार के बहुमत प्राप्त करने की बात कर रहे हैं. लोग खुद काफी पहले से ही अकेले भाजपा के ही 300 सीट प्राप्त करने और एनडीए के 350 सीटों का आंकड़ा छूने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.”
Facebook Comments