अब लालटेन पटना म्यूजियम में दिखेगा बेचाराः मंगल पांडेय

पटना:  निर्वाचित एनडीए के विजयी सांसदों को उनकी जीत पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बधाई दी है। उन्हांेने कहा कि नवनिर्वाचित सांसद बिहार की 11 करोड़ जनता की आशा और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगें। बिहार की जनता ने एनडीए की झोली में सर्वाधिक 36 सीटें देकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के हाथों को मजबूत करने का काम किया है।

पांडेय ने महागठबंधन में शामिल घटक दलों को बरसाती मेढक बताते हुए कहा कि राज्य की जनता ने इनकी सियासी दुकानों को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के हर घर में प्रकाश का ऐसा उजियारा फैला कि लोगों ने लालटेन को पूरी तरह से नका दिया है। अब बेचारा लालटेन चुनावी मैदान में नहीं बल्कि पटना म्यूजियम में ही दिखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हार के बाद महागठबंधन में सिरफुटौव्वल शुरू हो गया है।

पांडेय ने कहा कि करारी हार के लिए सभी एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ भविष्य की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। राजद का भी टुकड़ों-टुकड़ों में टूटना तय है। इस हार के बाद राजद के अंदर बचैनी बढ़ गई है और तेजस्व्ी यादव जैसे अपरिपक्व नेता के खिलाफ विरोध का स्वर मुखर होने वाला है। राजद के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं, जा लालटेन युग से निकलकर एलइडी युग की ओर जाना चाहते हैं।

Facebook Comments