“पाटलीपुत्र से एनडीए की हैटट्रिक जीत पर जनता को बधाई”: डॉ. निखिल आनंद

बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने कहा कि पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव की जीत के बाद राजद के लिए भाड़े पर काम कर रहे “पिछ्लग्गू- हवाबाज- बिकाऊ- मुखौटेधारी” लोगों की पोल खुल गई है। पाटलिपुत्र की महान जनता ने तेजप्रताप के हाथो विधायक भाई वीरेंद्र की लगातार कई बार बेईज्जती और मीसा भारती द्वारा चुनाव पूर्व ही रामकृपाल यादव का हाथ काट लेने की धमकी का बदला लिया। लालू परिवार को पाटलिपुत्र से लगातार तीसरी बार हराने का श्रेय लेने के लिए रामकृपाल यादव जी को बहुत बहुत बधाई।

रामकृपाल यादव की ऐतिहासिक जीत पर पाटलिपुत्र की जनता को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया है। डॉo आनंद ने कहा की पाटलिपुत्र की महान जनता ने राजद द्वारा धनबल और बाहुबल की बुनियाद पर किए जा रहे सारे प्रोपोगंडा और हथकंडे को फेल करा दिया है।

डॉo निखिल आनंद ने समस्त बिहारवासियों को बड़ी संख्या में मतदान कर नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में विश्वास व्यक्त करने के लिए साधुवाद दिया और कहा कि इस चुनाव में जनता ने जनता को ठगने के लिए बनाए गए महाठगबंधन को रिजेक्ट कर दिया।

Facebook Comments