जीएम राजीव त्यागी के साथ कोनरवा ,अवरवा एवं नोवरा की सफल मीटिंग संपन्न

नोएडा: ब्रिगेडियर अशोक हक के नेतृत्व में आज यहाँ नॉएडा कार्यालय परिसर में कोनरवा -नोएडा चैप्टर, अरुण विहार रेसिडेंट्स एसोसिएशन ,नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन एवं कुछ अन्य आर डब्लू ए का एक सम्मिलित दल प्राधिकरण के जीएम राजीव त्यागी से मिला  और शहर की समस्याओं पर मीटिंग की।

अरुण विहार की समस्याएं विशेष रूप से उठाते हुए कर्नल शशि वैद ने जो बातें रखीं उनमें ओपन नाला, सेक्टर 29 और 37 में सड़कों का पुनरुत्थान, ब्रह्मपुत्र और गोदावरी बाजारों का जाम , अनियंत्रित पार्किंग, पार्कों का रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई , वार्ड 3 में जिम / गाज़ीबो की मांगआदि रखी गई जिसपर त्यागी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर आर डब्लू एक के साथ हर सप्ताह अधिकारीयों की मीटिंग बुलाई जाने की बात राजीव त्यागी ने मानी एवं तुरंत ही 4 जून को अवरवा के साथ मीटिंग बुलाने की कार्यवाही की जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे , इसी प्रकार पूरे शहर में मीटिंग बुलाई जाएँगी।

अशोक हक़ द्वारा रोड पर बने गड्ढे , सेक्टर 29 ,37 ,46 ,31 ,27 आदि में रोड फिर से बनाये जाने हैं , यू टर्न, जर्सी बैरियर की लोकेशन को ठीक करना , इ रिक्शा के कारण बढ़ती समस्या , गैरकानूनी पार्किंग , एन्क्रोचमेंट , ड्रेन पर कवर लगाने समेत शहर में कई जगह फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता जैसे महामाया फ्लाईओवर के समीप , लॉजिक्स मॉल के समीप , सेक्टर 28 पार्क के सामने आदि , इसके आलावा ओपन एयर जिम के रखरखाव की बात भी ब्रिगेडियर (रिटायर्ड ) अशोक हक़ ने की।


बैठक के बाद हरौला में नए प्रकार से नालों को ढकने की प्रक्रिया का भी जायज़ा प्रतिनिधिमंडल ने लिया , व्यवस्था में तार के जाल स्टील पैनल पर कस दिए जाते हैं एवं इससे नाला पूर्ण रूप से ढक जाता है , किन्तु अभी यह प्रक्रिया प्रयोग स्तर पर है और इसके लिए प्राधिकरण की हरी झंडी मिलना बाकी है जिसके बाद ही इसे शहर के अन्य हिस्सों में लगाया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत भी संतुष्टि जताई।


नोवरा की ओर से अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चौहान ने डीएससी रोड पर बनने वाले एलिवेटेड रोड को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की , इसके साथ ही सेक्टर 135 एवं 132 के प्राथमिक विद्यालयों के पार्कों के पुनरुद्धार , गेझा से भंगेल मार्किट रोड को बनवाना , रोहिल्लापुर में टॉयलेट एवं छलेरा समेत कई गाँवों की समस्याओं को उठाया। जिन्हे राजीव त्यागी ने जल्द से जल्द ठीक करवाने के आदेश दिए।


जीएम राजीव त्यागी के कुशल नेतृत्व में शहर की सूरत बदलने के कार्यों से प्रसन्न इस प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें धन्यवाद किया और उनसे इसी प्रकार शहर की भलाई के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहने का आग्रहकिया , कुल मिलाकर यह एक सफल मीटिंग कही जाएगी जिससे कई समस्याओं को सुलझाने की तरफ कदम बढ़ाये गए अथवा एक रोडमैप तैयार किया गया।

Facebook Comments