सभी जाति, धर्म के लोगों ने धार्मिक कट्टरता से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए मतदान किया है: मनोज तिवारी
Date posted: 28 May 2019

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरूग्राम में एक मुस्लिम युवक के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता का अपार समर्थन मिला, जिसका आधार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है।
तिवारी ने कहा कि कुछ लोग देश के उसी विश्वास को खण्डित करने के लिए धर्म के नाम पर ऐसी अफवाह फैला रहे है जिससे कि मुस्लिम समुदाय में लोग डर जायें, जिसकी जितनी भी निन्दा की जाये वह कम है। देश के 130 करोड़ लोगों का प्यार, आशीर्वाद मोदी जी को मिला है जिसमें सभी जाति, धर्म के लोगों ने धार्मिक कट्टरता से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए अपना मतदान किया है।
तिवारी ने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत इस तरह की घटना करा सकते हैं और उसे तोड़ मरोड़कर पेश कर सकते है, लोगों को ऐसे भ्रम से बचने की जरूरत है। पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गम्भीर ने इस मामले पर अपनी सहजता दिखाते हुये प्रतिक्रिया दीa है, समाज में इस तरह की घटनाओं की दिल्ली भाजपा निन्दा करती है।
Facebook Comments