उपमुख्यमंत्री ने उ.प्र. से केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में सम्मिलित किये गये सांसदों को दी बधाई 

लखनऊः उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नरेन्द्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर उन्हे हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व मे देश तथा प्रदेश के विकास मेें उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उ.प्र. से निर्वाचित सांसदों राजनाथ सिंह,  महेन्द्रनाथ पाण्डेय, सन्तोष कुमार गंगवार, स्मृति जुबिन ईरानी, जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव कुमार बाल्यान एवं हरदीप सिंह पुरी (राज्यसभा सदस्य) जो केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल किये पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी हैै।

मौर्य ने विश्वास व्यक्त किया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे और देश व प्रदेश में आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक उत्थान की दिशा में चहुँमुखी विकास होगा।

Facebook Comments