21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा आयोजित करेंगी कार्यक्रम
Date posted: 18 June 2019

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश की सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि 21 जून को भारत की विशिष्ट पहचान योग को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पार्टी ने प्रदेश में भी योग दिवस पर प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कार्यक्रम के समन्वय का कार्य पार्टी के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता व शिव भूषण सिंह करेंगे।
श्री सोनकर ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परमपरा का अमूल्य उपहार जो मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
Facebook Comments