मुकेश कुमार ऋषि वर्मा विश्वशांति मानव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी नियुक्त
Date posted: 25 June 2019

आगरा: विश्वशांति मानव सेवा समिति – आगरा (उ. प्र.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य ने मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को समिति में मीडिया प्रभारी (अवैतनिक) के पद पर मनोनीत किया है | विश्वशांति मानव सेवा समिति के सौजन्य से इस समय कई महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है, जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता आदि |
समिति द्वारा निशुल्क सांध्य कालीन गरीब बच्चों के लिए नियमित ट्यूशन, कोचिंग क्लासस् चलाई जा रही हैं | इसके साथ ही अभी हाल ही में समिति द्वारा पानी बचाओ से सम्बन्धित एक लघुफिल्म – पानी की टोटी का निर्माण भी किया गया था |
आपको बतादें कि मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने समिति के अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वे अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, लगन व मेहनत से करेंगे | गौरतलब है कि मुकेश द्वारा लिखित कहानी, लेख, कविताएँ देशभर की पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होती रहती हैं |
Facebook Comments