सिंचाई विभाग के 5 अधीक्षण अभियन्ता स्थानान्तरित

Livestock Minister Dharampal Singh congratulated the people of the state on Diwali festival.
लखनऊ:  सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (सिविल संवर्ग) के 5 अधीक्षण अभियन्ताओं को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है।

प्रवीन कुमार वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी को (शारदा) बरेली से पूर्वी गंगा नहर निर्माण मण्डल बिजनौर, सतीश चन्द्र को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (मध्य गंगा) अलीगढ़ से वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (रूहेल खण्ड) बरेली, श्याम सुन्दर को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (रूहेलखण्ड) बरेली से वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 लखनऊ, बाल किशुन राम को पैक्ट संगठन, लखनऊ से वरिष्ठ  स्टाफ अधिकारी (शारदा) बरेली तथा अशोक कुमार सिंह को गण्डक सिंचाई कार्य मण्डल प्रथम गोरखपुर तैनात किया गया है।

Facebook Comments