जगत प्रकाश नड्डा का एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक भव्य स्वागत
Date posted: 7 July 2019

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज सायं लखनऊ पहुंचे। चरण सिह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचने पर जे.पी. नड्डा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा0 दिनेश शर्मा ने स्वागत किया जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय दिल्ली से मा. जेपी नड्डा जी के साथ लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर मा. जेपी नड्डा जी का पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंत्री मण्डल के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा जी के स्वागत व अभिनंदन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डाके कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम लखनऊ आगमन पर ढोल-नगाड़ो के साथ पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। एयरपोर्ट से भारी-भरकम जुलूस और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नड्डा पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट से निकलने के बाद जेपी नड्डा का पुरानी चंुगी, कृष्णा नगर थाना मोड़, अवध चैराहा, गीता पल्ली मोड़, पकड़ी तिराहा, बंगला बाजार पुल, बुचडी ग्राउण्ड चैराहा, जेल रोड़, कैण्ट कमाण्ड हास्पिटल, सूर्या क्लब, सैनिक भर्ती आफिस पेट्रोल पम्प, वीवी आईपी चैराहा, बापू भवन और लोक भवन सहित कई अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत व अभिनंदन किया। पूरे रास्ते में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर नड्डा का स्वागत व अभिनन्दन किया।
अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर मा0 जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करने वालों में पार्टी के प्रदेश दयाशंकर सिंह, सुधीर हलवासिया, श्रीमती रंजना उपाध्याय, उपेन्द्र शुक्ला, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, सलिल विश्नोई, नीलिमा कटियार, प्रदेश मंत्री कमेश्वर सिंह, अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्ता, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, सुब्रत पाठक, देवेश कोरी, प्रकाश पाल, वाईपी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. चन्द्रमोहन, सहसंपर्क प्रमुख राकेश त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव सहित राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य माननीय कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, रीता बहुगुणा जोशी, धरमपाल सिंह, सत्यदेव पचैरी, रमापति शास्त्री, जय प्रकाश सिंह, बृृजेश पाठक, लक्ष्मी नारायण चैधरी, चेतन चैहान, श्रीकांत शर्मा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुकुट बिहरी वर्मा, आशुतोष टण्डन, नंद कुमार नंदी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल, सुरेश राणा, उपेन्द्र तिवारी, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, स्वतंत्रदेव सिंह, भूपेन्द्र सिंह चैधरी, धरम सिंह सैनी, अनिल राजभर, श्रीमती स्वाति सिंह, राज्यमंत्री गुलाबो देवी, जय प्रकाश निषाद, श्रीमती अर्चना पाण्डेय, जय कुमार सिंह जैकी, अतुल गर्ग, रणवेन्द्र प्रताप सिंह, गिरीश यादव, बलदेव ओलाख, मन्नु कोरी, संदीप सिंह, सुरेश पासी व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
Facebook Comments