‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ मंत्र को शिद्दत से अमल में लाने में जुटी है मोदी सरकार: राजीव रंजन
Date posted: 9 July 2019

पटना: मोदी सरकार को अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने ट्विटर के माध्यम से कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई, 2019 को चुनाव परिणाम के बाद जब पहली बार देश को संबोधित किया था तो उन्होंने नारा दिया था- ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास‘, यानी मोदी 2.0 की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री जी ने साफ कर दिया था कि इस पारी में सरकार का ध्यान समाज के हर वर्ग, हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलने और आपसी विश्वास बढाने पर रहेगा. यही वजह है कि अपनी दूसरी पारी में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी है, जिनकी मॉनिटरिंग खुद अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है.”
श्री रंजन ने दुसरे ट्वीट में कहा “ अल्पसंख्यक विकास की योजनाओं को देश के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में लागू किया जा रहा है. इसके लिए ऐसे इलाकों का चयन किया गया है, जो आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक स्तर पर पिछड़े हैं और जहां अल्पसंख्यकों की आबादी अधिक है. बताया गया है कि देशभर में ऐसे इलाकों की संख्या 1300 है. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत इन इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में 5 पॉलिटेक्निक, 71 आईटीआई, 506हॉस्टल, 20228 एक्सट्रा क्लास रूम, 25 डिग्री कॉलेज और 1152 स्कूल बिल्डिंग बनाए जाएंगे. वहीं, स्वास्थ्य से संबंधित 821 परियोजनायें, 5090 आंगनबाड़ी केन्द्र भी इन अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में खोले जाएंगे. इसके अलावा इन इलाकों में बड़ी संख्या में पक्के मकान बनाए जाने की भी योजना है.”
अपने अगले ट्वीट में भाजपा प्रवक्ता ने कहा “ अल्पसंख्यकों में शिक्षा दर बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 करोड़ अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति देने वाली है. ख़ास बात यह है कि जिन 5 करोड़ अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का फैसला लिया गय है, उनमें से 50 प्रतिशत छात्रायें होंगी. इतना ही नहीं अल्पसंख्यकों के बीच शिक्षा-रोजगार की जानकारी देने के लिए सौ से अधिक मौबाइल बैन भी चलाई जाएंगी. इसके अलावा सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण पर भी कार्य कर रही है. सरकार के इन प्रयासों से आने वाले समय में अल्पसंख्यक समाज के सशक्तिकरण में अभूतपूर्व वृद्धि होनी तय है.”
Facebook Comments