पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई
Date posted: 9 July 2019

नोएडा: मोरना स्थित विधानसभा कार्यालय पर समाजवादी चिंतक आंदोलन के प्रखर नेता स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 12 वीं पुण्यतिथि सपा नेताओं के साथ मिलकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की एवं विचार गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर एक महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने देश के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया।
उन्होंने देश में पूंजीपति और गरीबों के बीच बढ़ती खाई को पाटने का काम किया। चंद्रशेखर हमेशा आम जनता के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ी। उनके विचार कहीं अधिक सार्थक है। सभी कार्यकर्ताओं को उन्हें आदर्श मानते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता वीरपाल अवाना, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड विकास यादव, मजदूर सभा के प्रदेश सचिव रामवीर यादव और बिलाल बर्नी, सुंदर यादव, उदयवीर प्रधान, ठाकुर काले, अनूप बैसोया, नीरज कश्यप, गौरव यादव, दिलशाद खान, जावेद खान, सतपाल राघव, विरेंदर यादव, प्रमोद बहुवा, टीटू यादव, अनेक सिंह प्रधान आदि नेतागण उपस्थित रहे।
Facebook Comments