लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, बारांबकी तथा गोरखपुर में राशन पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू
Date posted: 9 July 2019

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पाँच जनपदों के शहरी क्षेत्रों में राशन पोर्टबिलिटी सिस्टम लागू कर दिया है। शीघ्र ही इसे प्रदेश के अन्य जनपदों में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यदि कोई राशन कार्डधारक किसी कारण से खाद्यान्न लेने हेतु स्वयं दुकान का चयन करना चाहता है तो उसे उसकी मनचाही दुकान से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।
इस व्यवस्था से राशन देने में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए कार्डधारक को अपना लिंकअप आधार कार्ड नंबर व राशन कार्ड लेकर उचित दर दुकान पर जाना होगा। जहाँ ई-पाॅस मशीन के माध्यम से बायोमीट्रिक मिलान कर राशन दिया जाएगा। यह व्यवस्था मिट्टी के तेल के लिए लागू नहीं है। इस सिस्टम से राशन कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।
Facebook Comments