बांग्लादेश में भी हो हरित न्यायालय: रंजन तोमर
Date posted: 12 July 2019

दिल्ली: आज यहाँ डाक्टर एस राधाकृष्णन मार्ग स्थित बांग्लादेशी दूतावास में हुए भारत बांग्लादेश युवा सम्मेलन में बोलते हुए नॉएडा के समाजसेवी रंजन तोमर ने बांग्लादेश में भी हरित न्यायालय स्थापित करने की बात कही , भारत में बांग्लादेश के राजदूत सय्यद मुअज़्ज़म अली के सामने इस बात को रखते हुए तोमर ने कहा पूरी दुनिया मौसम के बदलते परिवेश से परेशान हैं और उनकी जानकारी के अनुसार बांग्लादेश जैसे जलवायु परिवर्तन से जूझ रहे देश में विशेष पर्यावरण अदालतों नहीं है , वहां पर्यावरण सम्बन्धी कानून तो है , किन्तु वहां आम मजिस्ट्रेट ही पर्यावरण मुद्दों को देखते हैं , विशेषज्ञों की सलाह के बिना उनके फैसला देने में कहीं न कहीं पर्यावरण को नुक्सान होने की गुंजाईश ज़्यादा है। तोमर ने आगे कहा के भारत एक बड़े भाई की तरह एवं राष्ट्रिय हरित न्यायालय मिलकर इसमें बांग्लादेश की मदद भी कर सकते हैं। इस बात का संज्ञान लेते हुए राजदूत ने तभी अपने राजनीतिक सलाहकार से मंत्रणा की और कहा के अवश्य ही उनके देश को ऐसे कानून की आवश्यकता है और वह इस बाबत अपनी सरकार से बात करेंगे।
इससे पहले भारत बांग्ला मैत्री संबंधों के बारे में राजदूत ने बोलते हुए कई बातें कहीं , नेशनल सिटीजन रजिस्टर पर बोलते हुए उन्होंने कहा के यह भारत का अपना मुद्दा है जिसे उन्हें अपने आप ही सुलझाना है। यदि कुछ लोगों से यह साबित हो जाता है के वह बांग्लादेशी हैं तो उनका देश उन्हें अवश्य जगह देगा , युवाओं को आगे बढ़कर देश और दुनिया की बागडोर सँभालने सम्बन्धी बात भी राजदूत ने कही।
यह कार्यक्रम कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स नामक संस्था द्वारा आयोजित था एवं इसमें देश भर से चुनिंदा युवाओं को बुलाया गया था। संस्था के चेयरमैन हिमाद्रिश सुवन द्वारा यह जानकारी दी गई के संस्था लगातार युवाओं को साथ लेकर उन्हें विदेशी राजदूतों के साथ कार्यक्रम कर देश की ट्रैक 2 कूटनीति में मदद कर रही है।
Facebook Comments