कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का मनाया गया पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव

नोएडा:  प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आज उनके समर्थकों ने हवन यज्ञ करके सेक्टर 33 स्थित आर्य समाज मंदिर में पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को जहां भोजन कराया गया वही कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की लंबी आयु के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक और समाजसेवी अजीत गुप्ता ने बताया कि 12 जुलाई 2010 को नंद गोपाल गुप्ता नंदी के ऊपर बम से हमला हुआ था। उस समय नंद गोपाल गुप्ता नंदी बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इस बम हमले में एक पत्रकार एक गनर सहित कुछ लोग शहीद हो गए थे। नंद गोपाल गुप्ता नंदी 8 महीने तक कोमा में रहे। इसके बाद उनको होश आया। एक प्रकार से नंद गोपाल गुप्ता नंदी का इस हमले के बाद पुनप्र्राप्त जन्म हुआ। इस पुनप्र्राप्त जन्म को लेकर उनके समर्थकों द्वारा हर वर्ष 12 जुलाई को हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है।

इसके साथ ही नंद गोपाल गुप्ता नंदी की लंबी आयु की कामना की जाती है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की लंबी आयु की कामना के लिए सेक्टर 33 स्थित आर्य समाज मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। वही बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया। इस अवसर पर समाजसेवी और समर्थक अजीत गुप्ता, रंजीत गुप्ता, राॅबी अग्रवाल, भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनील नागर, हरीश गुर्जर, विनोद पंडित, रामजी पांडे, शंकर कुमार, विनोद यादव समेत उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

Facebook Comments