योगी राज में दोषियों पर हो रही सख्त कार्रवाई
Date posted: 20 July 2019

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बार फिर से पुलिस के सामने भाजपा नेता की दबंगई नहीं चल पाई। भाजपा नेता ने खुद को बचाने के लिए काफी कोशिश की, पुलिस पर राजनीतिक दबाव भी डलवाया लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता रिंकू सोनकर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। बता दें कि लखनऊ में अर्चित सोनकर अपने परिवार वालों के साथ नवीन गल्ला मंडी सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित कृषि उत्पादकों का व्यापार कर रहे हैं।
उसी मंडी में दुकान के पास कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया। इस कब्जे से होने वाली समस्या से परेशान होकर अर्चित के पिता ने प्रशासन से शिकायत कर दी। शिकायत के बाद प्रशासन ने हो रहे अवैध कब्जे को रुकवा दिया। प्रशासन द्वारा रोके गए अवैैध निर्माण को देख आरोपी रिंकू ने पीड़ित अर्चित को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी द्वारा दी गई धमकी के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की। मिली शिकायत की जांच कर पुलिस ने कुछ घंटों बाद अलीगंज पुलिस ने रिंकू पर आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। बता दें कि रिंकू भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ का महानगर अध्यक्ष टिंकू सोनकर का भाई है। पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व्यवहार करने के मामले में टिंकू का नाम भी विवादित है। वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने पर वाहन रोकने और चालान कटवाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान टिंकू सोनकर ने भी पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया था।
Facebook Comments