दादरी विधायक तेजपाल नागर को दिया चेक , आगे भी करेंगे मदद
Date posted: 23 April 2020

नोएडा: शहर की समाजसेवी संस्था नोवरा ने दादरी विधानसभा विधायक तेजपाल नागर से मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी तरफ से 51000 का चेक कोरोना से लड़ने के लिए दान दिया। गौरतलब है के यह राशि संस्था के संस्थापक सदस्यों से ही एकत्रित की गई है , संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चौहान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा के वह दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं नॉएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा दान दी गई राशि से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री कोष में यह दान दे रहे हैं। विधायक नागर ने युवाओं के इस प्रयास की तारीफ की एवं कहा के क्षेत्र की नामी ग्रामीण संस्थाओं में से एक नोवरा के इस प्रयास से और भी संस्थाएं प्रेरित होंगी एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करेंगी , ऐसी उन्हें उम्मीद है।
नोवरा संस्था लगातार कोरोना संकट में प्रयासरत है एवं कभी प्रवासियों के किराये माफ़ी की मुहीम चलाकर, कभी ग्रामीणों की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक पंहुचा कर तो कभी अधिकारीयों से समस्याओं का निस्तारण करवा कर , फोगिंग की बात हो , किसानों की समस्या हो , स्कूल फीस की अथवा गोपालकों की , नोवरा हमेशा कोरोना संकट में प्रयासरत रहा है। इस दौरान नोवरा ने जनप्रतिनिधियों पंकज सिंह एवं तेजपाल नागर , एवं नॉएडा प्राधिकरण ने साथ मिलकर बहुत सी समस्याओं का निस्तारण करवाया है। नोवरा ने कहा है के वह आगे भी मुहीम चलाकर कोरोना की इस लड़ाई में मदद करने का प्रयास करेगी , चाहे वह आर्थिक मदद से हो अथवा अन्य तरीकों से , नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने इस दौरान संस्था के युवा संस्थापक सदस्यों महासचिव पुनीत राणा , अंकित अग्गरवाल , अलोक मेहता, नितीश चौहान , कंचन लोहिया , प्रतीक सेठी एवं अधिवक्ता राजकुमार मोरना का ऐसे ही कोशिश करते रहने के लिए धन्यवाद किया।
Facebook Comments