अर्णव गोस्वामी के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो किया वह बहुत ही निंदनीय है : भाजपा

भारत में दो तरह के राजनैतिक दल कार्य करते हैं। एक भाजपा जहां कार्यकर्ता कार्य करने की मेहनत से आगे बढ़ता है और सभी को अपने साथ लेकर चलता है। दूसरी कांग्रेस पार्टी जहां कार्यकर्ता केवल एक परिवार की चाटुकारिता करके आगे बढ़ता है । इस बात की प्रतियोगिता चलती है कि एक मंदबुद्धि 50 वर्षीय बुढ़उ बालक और उसकी विदेशी माता की चाटुकारिता कौन कितना ज्यादा कर सकता है। विदेशी महिला पर अगर कोई प्रश्न पूछता है तो सारी कांग्रेस को लगता है कि उनका दल समाप्त हो जाएगा।

अर्णव गोस्वामी के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो किया वह बहुत ही निंदनीय है । पर कांग्रेसी अच्छे से जानते हैं कि अगर आगे बढ़ना है तो उनकी इस विदेशी महिला के खिलाफ जो लोग हैं उन पर कोई घटिया हरकत करके ही कांग्रेस का बड़ा नेता बना जा सकता है। हमने पहले भी देखा है कि 1978 में जिसने विमान का अपहरण किया उसे कांग्रेस राज में विधायक और प्रदेश का महासचिव बनाया गया। उसी उम्मीद में सारे कांग्रेसी परेशान रहते हैं कि इस महिला की कितनी नीचता के साथ चमचागिरी की जाए । यह मंदबुद्धि 50 वर्षीय बुढ़उ बालक माननीय प्रधानमंत्री को राफेल में सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट मिलने के बाद भी अनर्गल प्रलाप करता रहता है । लेकिन इनकी नेशनल हेराल्ड से लेकर बोफर्स और अगस्तावेस्टलैंड की घोटालेबाज महिला पर कोई प्रश्न नहीं पूछ सकता। बाटला में आतंकवादियों के लिए तो यह रोती है पर साधुओं की हत्या पर इसकी जुबान नहीं खुलती है।

मैं बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और एक सजग नागरिक होने के नाते अर्णव गोस्वामी पर हुए हमले की  निंदा करता हूं। विवाद से विश्वास कानून के बहस के वक्त कांग्रेसी नेता हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे । पर जब मैंने इस विदेशी महिला का नाम लिया तो संसद के भीतर भी चमचागिरी प्रतियोगिता कांग्रेसी सांसदों में हो गई थी।

Facebook Comments