PM मोदी ने कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए साहस- धैर्य एवं मानवीय संवेदना का परिचय दिया है: मयुख

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉo संजय मयुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए जिस साहस- धैर्य एवं मानवीय संवेदना का परिचय दिया है वह प्रशंसनीय है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद सोमवार को 5वां मौका था जब पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से संवाद किया।

डॉसंजय मयुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारदर्शिता के साथ कोरोना को लेकर राष्ट्रव्यापी सभी कदम उठाये हैं। उन्होंने देश की सभी राजनीतिक दलों के साथ संवाद किया और देश की जनता के साथ भी संवाद बनाये रखा। देशभर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उन्होंने समय- समय पर संवाद किया और कोरोना से निपटने को लेकर विचार- विमर्श बनाये रखा। संजय मयुख ने समस्त देशवासियों से कोरोना के इस दौर में धैर्य से काम लेने की अपील करते हुए कहा कि इस वक्त हमसभी देशवासियों की चिंता आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और कन्टेनमेंट जोन में महामारी से निपटने और कोरोना के प्रसार को रोकने को लेकर है।  

Facebook Comments