पंजाब से लौट रहे मजदूरों के यूपी में हुई मौत के लिये पंजाब सरकार जिम्मेदार
Date posted: 16 May 2020

पटना: न्याय मंच विहार के संयोजक व जदयू नेता मनोज लाल दास मनु, मीडिया संयोजक पवन राठौर, नीरज कुमार सिंह केशव कुमार पांडे आदि सदस्योंने कहा कि उत्तरप्रदेश के मेरठ के नजदीक मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाइवे पर बस से कुचलकर मारे गए मजदूरों के गहरी संवेदना ब्यक्त की है। मनु ने कहा कि इस घटना के मुख्यरूप से पंजाब सरकार के साथ साथ जिन राज्यो से वे गुजरे वहां की सरकार भी दोषी है। केंद्र सरकार ने रेल लाइन पर 16 मजदूरों के कटने के बाद ही जब यह आदेश जारी कर दिया था कि सड़क पर पैदल चलने बालो मजदूरों को तुरन्त रोक ले तब फिर इन मजदूरों को क्यो नही रोका।जिस राज्यो से ये मजदूर गुजरे अगर वहां की सरकार रोकी होती तो आज इनकी मौत बस से कुचलने से नही हुई होती और जिंदा अपने घरों व परिवार के साथ रहते।
लॉकडौन में केंद्र सरकार अपने बनाये नियमो को मूकदर्शक बनके देखती रही लेकिन कोई करवाई नही की।अगर
शुरू में ही केंद्र सरकार नियम का उलंघन कर बस भेजकर लोगो को प्रदेश में लाने पर रोक लगाती तो आज बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड आदि राज्यो में करोना मरीजों की संख्या नही बढ़ती।
श्री मनु ने पंजाब, उत्तरप्रदेश के साथ साथ उन राज्यो जहा से ये मजदूर गुजरे वो और केंद्र सरकार अलग अलग मुआबजा उन मजदूरों के आश्रितों को दे और घायलों को सरकारी खर्चे पर इलाज कराए। बिहार सरकार से भी मनु ने मुआबजा देने और पैदल मजदूरों को पूरी ततपरता से उन्हें पैदल चलने पर प्रधानमंत्री से रोक लगाने के सभी राज्यो को निर्देश देने की अपील की है।
Facebook Comments