कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी
Date posted: 21 June 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अपने सहयोगियों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने इस बात पर गर्व किया कि आज प्रधानमंत्री जी का अनुसरण करते हुए विश्व के 170 से ज्यादा देशों ने योग को अपनाया है और योग कर रहें हंै। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रतिदिन अवश्य योगाभ्यास करना चाहिए, जिससे स्वयं को निरोग रखते हुए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ा जा सकता है।
Facebook Comments