बिहार में करोना कि स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर: मनोज मनु
Date posted: 1 August 2020

पटना: जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने करोंना पर विपक्ष के नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार में करोंना मरीजो कि स्थिति अन्य राज्यों से बहुत ही बेहतर है।सरकार जांच का दायरा बढ़ा कर जल्द ही इस पर अंकुश पा लेगी।प्रत्यय अमृत जैसे अधिकारी को स्वास्थ्य महकमा देने का स्वागत करते हुए मनु ने
कहा कि बिहार के लोगो को अब स्वास्थ्य सेवा के समस्याओं से कोई परेशानी न होगी।
बिपक्ष के नेता के पास कोई काम नही रह जाने से और जनता के द्वारा इनके चाल समझ आ जाने के बाद अब इनका कोई प्रभाव नही रह गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पल पल की जानकारी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से ले रहे है व उचित दिशा निर्देश दे रहे है।विपक्षी नेताओं मीडिया में आने के लिये गलत तथ्य प्रस्तुत कर रह आम जनता को दिग्भ्रमित कर रहे है। बिहार की जनता इन नेताओं के चरित्र को समझ गयी है।
श्री मनु ने कहा कि बिहार में करोंना रोगी की संख्या करीब 42 हजार है जो तेलंगाना, पश्चिम बंगाल ,गुजरात ,उत्तर
प्रदेश,कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, दिल्ली,तमिलनाडु और महाराष्ट्र से कम है।होने बाली मौत भी इन राज्यों से बहुत कम है
ही ठीक होने बाले मरीजों की संख्या में इन राज्यों में दूसरे स्थान पर है। तब विपक्ष के नेता का बयान मात्र लोगो को
दिग्भ्रमित करने बाला है।एक तरफ झारखंड में आम लोगो के लिये अस्पताल में जगह नही है और दूसरे तरफ सजायाफ्ता लालूजी के लिये 18 कमरे रिम्स में आरक्षित किया गया है।लेकिन किसी भी विपक्षी दल के नेताओं के मुँह
से आवाज नही निकली।
आज पूरा बिहार करोंना और बाढ़ से पीड़ित है और कांग्रेस राजभवन पर सत्ता के लिये प्रदर्शन कर रही है।कॉंग्रेस का यह आरोप की विधायक को भाजपा तोड़ रही तो कांग्रेस को यह बताना राजस्थान में बीएसपी विधायक को पार्टी में शामिल कराना क्या है।विपक्ष के कुछ नेता बयानबाजी करते है कि सरकार चुनाव कराने के लिये कार्य कर रहे है कॉंग्रेस के एक नेता बयान देते है कि सरकार चुनाव टालने में लगी है।पार्टी चुनाव आयोग के निर्णय को हमेशा मानती रही है और इस बार भी मानेगी।
Facebook Comments