ललन पासवान की करोंना जांच निगेटिव, सात दिनों तक रहेगे आइसोलेशन
Date posted: 4 August 2020

पटना: बिहार विधान सभा मे अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण समिति के सभापति व विधायक ललन पासवान का जांच रिपोर्ट करोंना पोजेटिव आया था।कल तबियत जायदा खराब होने पर पाटलिपुत्र होटल पाटलिपुत्र अशोक में भर्ती हुए थे।आज जब जांच हुआ तो रिपोर्ट निगेटिव आने पर डॉक्टरों ने छुट्टी देते हुए घर मे ही कमसे कम सात दिनों के लिये खुद आइसोलेशन में रहने की सलाह दी।विधायक श्री पासवान ने खुद अपने आवास में आइसोलेशन में चले गए है।
श्री पासवान ने सभी लोगो का बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रेम और स्नेह के कारण ही मैं निगेटिव हुवा है।उन्होंने आम लोगो से अपील किया है कि वे करोंना से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी निर्देशो का हर हाल माने ,तब ही हम क्रोना पर विजय प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने दी।
Facebook Comments