उप मुख्यमंत्री मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
Date posted: 11 August 2020

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन्माष्टमी की पुनीत व पावन त्योहार पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के गीता में दिए गए उपदेश उनके आदर्श, उनके कर्मयोग का ज्ञान आज भी प्रासंगिक हैं। भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन ही एक संदेश है। हम सबको उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग प्रेम, सौहार्द व आपसी भाईचारे की भावना और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का त्यौहार मनाए, लेकिन कोरोना के दृष्टिगत कोई सामूहिक आयोजन न करें और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
Facebook Comments