उत्तर प्रदेश में जारी दो दिवसीय लॉकडाउन में किसानों को मिली राहत
Date posted: 21 August 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को लाकडाउन में भी राज्य में सामान्य कृषि कार्य आदि की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव कृषि, डाॅ0 देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
डाॅ0 चतुर्वेदी ने बताया कि सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा गया है कि दो दिवसीय लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।
अपर मुख्य सचिव, कृषि ने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है।
Facebook Comments