सितंबर में पूरा देश पोषण माह मनाएगा, इससे जरूर जुड़ें: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज “मन की बात“ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने करोल बाग भाजपा जिला कार्यालय से मोदी जी की “मन की बात“ कार्यक्रम को सुना।

कार्यक्रम के उपरांत आदेश गुप्ता ने करोलबाग जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश गोयल के पदभार ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना, स्थाई समिति अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, जिला महामंत्री  सुरेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष भारत भूषण मदान, वीरेंद्र बब्बर, राजन तिवारी सहित जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि “मन की बात“ कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हम सभी लोकल खिलौने को बढ़ावा देने हेतु, आत्मनिर्भर भारत पर जोर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब किसी विषय की चर्चा मन की बात कार्यक्रम में करते हैं तो कई बार ऐसा लगता है कि वो विषय हमेशा हमारी दिल की गहराइयों को छूता है। धार्मिक पूजा-पाठ, पर्व और पर्यावरण, देश के अन्नदाता किसान, भारतीयों के इनोवेशन और सलूशन देने की क्षमता, खानपान में विविधता, पोषण माह, शिक्षा में तकनीक का उपयोग, शिक्षक दिवस, भारतीय नस्ल के कुत्ते, लोकल खिलौने, वर्चुअल गेम्स, ये तमाम ऐसे विषय हैं जिसके बारे में हम लोग भी चर्चा करना चाहते हैं। जैसे उन्होंने खिलौने की बात की, पहले बच्चे खेल-खेल में खिलौने बनाया करते थे जिससे व्यायाम भी होता था, लेकिन आजकल ऐसे खिलौने आ गए हैं जिसके कारण बच्चों का व्यायाम कम हो गया है। वर्चुअल गेम्स की थीम भी अधिकतर बाहर की होती है। अब समय आ गया है कि हम अपने देसी खिलौनों को प्रमोट करें और युवा भी भारत में वर्चुअल गेम्स तैयार करें। हमें आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में वोकल फॉर लोकल बनना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन पर खिलौनों का जो प्रभाव है, इस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी बहुत ध्यान दिया गया है। नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का काम करेगा। मैकाले शिक्षा पद्धति जानबूझकर लागू की गई थी ताकि भारतीय का विकास होने से रोका जा सके जिसे कांग्रेस ने 70 सालों तक नहीं हटाया। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में लागू की गई नई शिक्षा नीति 5 + 3 + 3 + 4 के तहत प्रारंभिक शिक्षा के दौरान खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा और बस्ते का बोझ भी कम होगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि सितंबर में पूरा देश पोषण माह मनाएगा और हमें भी इससे जुड़ने की जरूरत है। कोरोना संकट का दौर चल रहा है ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना चाहिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष खान-पान पर ध्यान देना है। देश के विकास में योगदान देने के लिए हमें स्वस्थ रहने की जरूरत है। कोरोना तभी हारेगा जब आप सुरक्षित रहेंगे, जब आप “दो गज की दूरी, मास्क जरुरी“, इस संकल्प का पूरी तरह से पालन करेंगे।
श्री गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी सरकार कल को ईमानदारी की कसमें खाती थी वह आज काले धन को सफेद बनाने के गोरखधंधे में लिप्त है। फर्जी कंपनियों से चंदे लेना, विज्ञापनों में करोड़ों खर्च करना, बिजली बिलों में बढ़ोतरी करना, यह दिल्ली सरकार की फितरत बन गई है। जनता की समस्याओं से दिल्ली सरकार का कोई सरोकार नहीं है और अब दिल्ली सरकार के कई घोटाले दिल्ली की जनता के सामने उजागर हो रहे हैं। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को टीम वर्क के साथ दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना है और दिल्ली के लोगों के हितों के लिए काम करना है और उन्हें उनका हक दिलाना है। टीम वर्क के साथ काम करके हम अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं।

Facebook Comments