प्रधानमंत्री मोदी ने USISPF के तीसरे वार्षिक लीडरशिप समिट को किया संबोधित
Date posted: 3 September 2020

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) के तीसरे वार्षिक लीडरशिप समिट को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना संकट के दौरान कई चुनौतियों से निपट रहा है।
भारत पहला ऐसा देश था जिसने सबसे पहले मास्क का इस्तेमाल और फेस कवर करने को एक हेल्थ मेजर की तरह लिया. भारत में कोरोना की रिकवरी रेट भी लगातार तेजी से बढ़ रही है. हमारी बिजनस कम्युनिटी भी अच्छा काम कर रही है. हम अभी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पीपीई किट के निर्माता हैं.
Facebook Comments