डा. नवनीत सहगल ने दिए ओ.डी.ओ.पी. सीएफसी योजना के अन्तर्गत स्वीकृत
Date posted: 5 September 2020

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) योजना के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाएं जिनका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जा चुका है, उनके कार्यान्वयन में तेजी लाई जाय। निर्धारित समय-सीमा के अन्दर परियोजना को पूर्ण कराया जाय। इसके अलावा उन्होंने आगरा जूता मण्डी परियोजना, मुरादाबाद मार्केटिंग हब के पुर्नजीविकरण हेतु शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डा. सहगल ने यह निर्देश निर्यात प्रोत्साहन भवन में ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने आगरा जूता मण्डी परियोजना की समीक्षा के दौरान पाया कि मण्डी में 268 दुकानों में से 152 दुकानें अभी खाली पड़ी हुई हैं। आगरा के उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया है कि दुकानों के खाली होने का मुख्य कारण दुकानों की उच्च दर एवं सीमित फुट-फाल है। डा0 सहगल ने जूता और सम्बन्धित सहायक उपकरण निर्माताओं को प्रतिस्पर्धी/ बिक्री योग्य दरों पर दुकानें देकर परियोजना को पुर्नजीवित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होनें परियोजना के साथ मनोरंजक गतिविधियों को समाहित करते हुये उचित कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से परियोजना की पुर्नुद्धार के लिये धन की कमी नहीं होने दी जायेगी।
अपर मुख्य सचिव ने संयुक्त आयुक्त उद्योग, मुरादाबाद को निर्देश दिये कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से विचार-विमर्श करते हुये मार्केटिंग हब को जल्द से जल्द ही क्रियाशील किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कन्नौज में 30 एकड़ के विकसित इत्र पार्क केे प्लाॅट की दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पार्क के आकर्षण को बढ़ाने के लिये पार्क में ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत एक सीएफसी स्थापित कराने का आश्वासन भी दिया।
Facebook Comments