सभी छात्र निरंतर आगे बढ़े एवं अपने गुरुओं को हमेशा सम्मान करे: श्यामल किशोर

पटना: टी0 पी0 एस0 कॉलेजपटना में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर दर्शनशास्र के विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । कार्यकर्म का प्रारंभ डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ । दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक प्रोफेसर श्यामल किशोर ने  कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए छात्र और शिक्षक के बीच के संबंध पर बल दिया । उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस एक माध्यम है जो हमें शिक्षक के प्रति अपने स्नेह एवं समपर्ण को उजागर करने का अवसर देता है ।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के सभी छात्र निरंतर आगे बढ़े एवं अपने गुरुओं को हमेशा सम्मान करे ।   महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर एस0 बी0 चौधरी ने गुरु और शिष्य के बीच बढ़ती दूरी पर अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने गुरु के प्रति कैसे श्रद्धा का भाव रखना है इसकी शिक्षा छात्रों को दी । इस दौरान प्राचार्य अत्यंत ही भावुक नजर आए । कार्यकर्म में छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए स्नातकोत्तर  दर्शनशास्र विभाग के छात्र मनीष कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों समेत प्राचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही उन्होंने अपने आध्यात्मिक पिता प्रोफ़ेसर श्यामल किशोर के प्रति पूर्ण समर्पित एवं श्रद्धा का भाव अर्पित किया और अपने जूनियर्स को गुरु और शिष्य के परंपरा पर चलने के लिए अनुरोध किया । इस दौरान कोरोना के सभी निर्धारित नियमों का पालन किया गया सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया ।

इस अवसर पर प्रो0 कृषनंदन प्रसादप्रो0 प्रशांत कुमारप्रो0 विनय भूषणप्रो0 देवारती घोषप्रो0 नूतनप्रो0 शिवम यादवआलोक कुमारअम्बरीष कुमारभक्त शिरोमणिविकासलाल बहादुररोहनमृत्यंजय आदि मौजूद थे ।

Facebook Comments