हरिद्वार के पूर्वी गंगा मुख्य नहर के क्षतिग्रस्त कार्यो हेतु 437 लाख रूपये जारी
Date posted: 11 September 2020

लखनऊ: सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के पूर्वी गंगा मुख्य नहर पर एस्केप चैंनेज एवं रवासन सुपर पैसेज की रवासन नदी से क्षतिग्रस्त कार्यो की पुनस्र्थापना हेतु प्राविधानिक धनराशि 872.94 लाख रूपये के सापेक्ष 437 लाख रूपये की धनराशि अवशेष कार्यो पर व्यय करने हेतु अवमुक्त की गयी है।
इस सम्बन्ध मंे विशेष सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन मुश्ताक अहमद की ओर से 8 सितम्बर, 2020 को शासनादेश जारी करते हुए वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशो का पालन किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Facebook Comments