राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर मंगल पांडेय ने हरिवंश को दी बधाई
Date posted: 14 September 2020

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा सांसद हरिवंश जी को रास के उपसभापति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वे परिपक्व राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक मंझे हुए पत्रकार भी हैं। अपने उपसभापति के प्रथम दौर में राज्यसभा का जिस कुशलता से संचालन किया, वह स्वागतयोग्य रहा है।
उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि दूसरे दौर में भी हरिवंश जी संविधान की मर्यादा और लोकतंत्र की गरिमा को बरकरार रखने में पूरी तरह सफल रहेंगे। देश के सबसे उच्च सदन के संचालन में माननीय उपसभापति का अनुभव नये सांसदों के लिए दिशा देने वाला होगा। सदन की कार्यवाही में उनकी विशिष्ठता सांसदों के लिए प्रेरणादायी होगा।
Facebook Comments