भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ ने डॉक्टर रितेश को दिया भौतिक चिकित्सक का दायित्व
Date posted: 24 September 2020

पटना: भारतीय जनता पार्टी कीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संजोयक सतीश राजू जी ने बिहार के पटना के उभरते डॉक्टर रितेश कुमार को खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बतौर फिजियोथैरेपिस्ट नियुक्त किया तथा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के रूप में एक दोहरा दायित्व दिया है।
साथ ही साथ प्रदेश के संजोयक सतीश राजू ने खुद डॉक्टर रितेश कुमार के फ्रेजर रोड स्थित क्लीनिक में आकर नियुक्ति पत्र भी सौंपा, इसके लिए डॉक्टर रितेश कुमार ने कीड़ा प्रकोष्ठ के संजोयक और सभी पदाधिकारियों को अपना अभार व्यक्त किया है।
डॉक्टर रितेश से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिजिकल खेल में चोट खिलाड़ियों के लिए परेशानियां लेकर आती है और फिटनेस खेल में एक अहम रोल अदा करता है और फिट रहना हर खिलाड़ी चाहता है और फिजियोथेरेपी खिलाड़ियों की फिटनेस में काफी मदद करता है । उन्होंने भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संजोयक सतीश राजू के दूरदर्शी सोच की तारीफ करते हुए हमें बताया कि बिहार में पहली बार कोई कीड़ा प्रकोष्ठ संजोयक ने खिलाड़ियों के फील्ड पर फिटनेस के बारे में सोचा है। और ये बताता है कि सतीश राजू जी के अध्यक्षता में कीड़ा प्रकोष्ठ एक नए इतिहास लिखने की तैयारी कर चुका है।
Facebook Comments