भाजपा के मनोनीत पदाधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी बधाई
Date posted: 26 September 2020

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद अन्नपूर्णा देवी को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संजय मयुख को राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय टीम में मनोनीत होने पर बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन नेताओं का मनोनयन कर बिहार और झारखंड का मान बढ़ाया है। पार्टी को न सिर्फ इनके अनुभवों का लाभ मिलेगा, बल्कि पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि राधा मोहन सिंह समेत अन्य पदाधिकारी जीमन से जुड़े रहे हैं और आमलोगों केे बीच लोकप्रिय रहे हैं। इनकी देखरेख में भाजपा का संगठन और मजबूत होगा।
Facebook Comments