गोरखपुर के कैंसर संस्थान में लगेगी एक्सेलरेटर मशीन
Date posted: 14 October 2020

लखनऊ: जनपद गोरखपुर के हनुमन्त प्रसाद पोद्दार, कैंसर संस्थान हेतु वाइटल वीम विथ 120 एम.एल.सी. डायनेमिक आई.एन.आर.टी., रोबोटिक के.वी. आई.जी.आर.टी. एण्ड रैपिड आर विथ 06 एक्स एफएफई लीनियर एक्सेलरेटर मशीन के क्रय हेतु शासन द्वारा रू0 857.00 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी है।
शासन द्वारा 12 अक्टूबर 2020 को इस स्वीकृति का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि यह वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति पुनर्विनियोग के माध्यम से की गयी है और इसका उपयोग स्वीकृत मद के अतिरिक्त नहीं किया जायेगा। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि बजट प्राविधान के सापेक्ष धनराशि की उपलब्धता का दायित्व विभागाध्यक्ष का होगा और वित्तीय स्वीकृति का आदेश बजट प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि की उपलब्धता की स्थिति में ही निर्गत किया जायेगा।
Facebook Comments