मुख्यमंत्री योगी कल “ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे” पर एक हैशटैग का करेंगे लोकार्पण
Date posted: 14 October 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे समय में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि कल ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर डिटाॅल के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जा रहा है।
ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा एक नये हैशटैग का लोकार्पण किया जायेगा। कल ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर लोग अपने हाथ धोते हुए वीडियों तथा तस्वीर को इस हैशटेग के साथ टैग करे। अच्छी वीडियों व तस्वीर को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन एवं हाॅट स्पाॅट एरिया में निरन्तर कमी आ रही हैं। वर्तमान में प्रदेश में 14,011 हाॅटस्पाॅट एरिया तथा 14484 कन्टेनमेंट जोन है। राजस्व विभाग के एकीकृत आपदा नियंत्रित केन्द्र के टोल फ्री नं0 1070 पर प्राप्त काॅल्स का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है।
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि एम0एस0पी0 के तहत स्थापित किए गए धान क्रय केन्द्रों को पूरी सक्रियता से संचालित करते हुए किसानों की अधिक से अधिक धान की खरीद की जाए व किसानों के खाते में 72 घण्टे के अन्दर भुगतान की धनराशि अन्तरित कर दी जाए। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपने धान को क्रय केन्द्रों पर लाये। प्रदेश में 4000 धान क्रय केन्द्र स्थापित है। इन क्रय केन्द्रों पर अब तक 31,548.70 मी0 टन धान की खरीद की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1347.84 मी0 टन धान खरीद की गयी थी। इस प्रकार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग 30 गुना अधिक धान खरीद की गयी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि सब्जी व दालों पर बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाए।
सहगल ने बताया कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और तेजी से क्रियान्वित हो इसके लिए बैकों के माध्यम से भारत सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत नई व पुरानी ईकाइयों में देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं जिसके अन्तर्गत 4.35 लाख पुरानी ईकाईयों को 10715 करोड़ रूपये तथा 5.38 लाख नई इकाईयों को 15,238 करोड़ रूपये का ऋण लाकडाउन के बाद से वितरित किए गए। इन दोनों ऋणों मे वितरण से लगभग 20 लाख नए रोजगार प्रदेश में सृजित हुए है। इस प्रकार पिछले 04 महीनों में प्रदेश में लगभग 26 हजार करोड़ के ऋण विभिन्न संस्थाओं को एम0एस0एम0ई0 में वितरित प्रदेश में हो गए है।
Facebook Comments