दिल्ली भाजपा दिल्लीवासियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे के मास्टर माइंड आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं। जिसे लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के भारी दबाव के कारण केजरीवाल सरकार को दिल्ली दंगे के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति देनी पड़ी।

गुप्ता ने कहा कि यह दिल्ली भाजपा के संघर्षों का परिणाम है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग और उमर खालिद जैसे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आम आदमी पार्टी सरकार शुरू से ही दिल्ली दंगे का आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रही थी, टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल करने के आदेश देने में वर्षों लगा दिए, असल में आम आदमी पार्टी ने हमेशा से अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है।
गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुनियोजित ढंग से कराए गए सांप्रदायिक दंगे के कारण सैकड़ों निर्दोषों की जान गई, कई परिवार बर्बाद हो गए, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। दंगे ने अंकित शर्मा, दीपक कुमार और रतनलाल जैसे होनहार युवाओं को उनके परिवारों से हमेशा हमेशा के लिए छीन लिया। बावजूद इसके तुष्टीकरण की राजनीति के लिए मशहूर आम आदमी पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ताहिर हुसैन को बचाने के लिए हर हथकंडे को अपनाया।
लेकिन दिल्ली भाजपा ताहिर हुसैन को सजा दिलवाने के लिए 8 महीनों से संघर्ष कर रही थी। दिल्ली भाजपा केजरीवाल सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति को दिल्ली में नहीं चलने देगी और ताहिर हुसैन जैसे अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए आंदोलन करती रहेगी। दिल्ली भाजपा दिल्ली वासियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है।

Facebook Comments