कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों को गुमराह करने वालाः मंगल पांडेय

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और उसकी प्रतिबद्धता को गुमराह करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस का घोषणा पत्र जनता के हितों के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में लिप्त दो सियासी परिवारों पर केंद्रित है। आजादी के बाद से अगर कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर अमल करती, तो देश और राज्य की तस्वीर कुछ और होती, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिकता फूट डालो और राज करो वाली रही है।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर किसानों को कर्ज माफी का लालच, बिजली दरांे में आधी कटौती, बेरोजगारों को 15 सौ रूपये मासिक भत्ता और 12वीं छात्राओं को 90 फीसदी माक्र्स लाने पर स्कूटी देने जैसी कांग्रेस की लोक-लुभावनी घोषणा धरातल पर तो नहीं सिर्फ कागज के पन्नों तक ही सीमित रहती है।

Facebook Comments