आदेश गुप्ता ने पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों के साथ की संगठनात्मक बैठक
Date posted: 21 October 2020

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक बैठक ली। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत आदेश गुप्ता ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए गंभीरता से कदम न उठाए जाने के विरोध में आंदोलन शुरू करेंगे।
प्रदेश और सातों लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग दिन केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा, जिसमें स्थानीय सांसद हिस्सा लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश एवं सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में वर्चुअल बैठक की जाएगी, जहां केजरीवाल सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों को उजागर किया जाएगा।
आदेश गुप्ता ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए मंडल प्रशिक्षण की भी शुरुआत की जाएगी। सभी लोकसभा क्षेत्रों में मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके माध्यम से हर एक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।
Facebook Comments