महाराष्ट्र में कोरोना से मौत और उबरने वालों की संख्या में इजाफा
Date posted: 4 November 2020

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना से मौत के मामले तो हर रोज 100 से ज्यादा आ रहे हैं, मगर संक्रमित होने वालों की संख्या में गिरावट और ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि होम क्वारंटीन रहे 7.38 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में मंगलवार को 120 मरीजों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 104 मौतें हुई थीं। राज्य में कोरोना से अब तक 44,248 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के 4,909 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,92,693 हो गई है। राज्य का रिकवरी रेट 90.31 फीसदी है। (आईएएनएस)
Facebook Comments