पिछड़े-अतिपिछड़े समाज के लोगों पर हमला करवाना बंद करे महागठबंधन
Date posted: 4 November 2020

पटना: महागठबंधन पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पिछड़े समाज के नेता राजीव रंजन ने कहा “ झूठ और दुष्प्रचार फ़ेल होने बौखलाया महागठबंधन अब सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आया है. एनडीए प्रत्याशी तो पहले से ही इनके निशाने पर थे अब इन्होने आम लोगों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
कल फतुहा में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिस तरीके अतिपिछडे समाज के लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज की, वह उनकी हताशा को दिखाता है. यह दिखाता है कि इनका विश्वास आज भी लोकतंत्र से ज्यादा जंगलराज में है. सत्ता में आने के लिए यह कुछ भी कर सकते हैं. महागठबंधन यह जान लें कि अतिपिछड़ा समाज उनसे दबने वाला नहीं है. हमारे समाज पर हमला करवा कर महागठबंधन ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. अगले चरण में इन्हें पिछड़े-अतिपिछडे समाज का एक वोट नहीं मिलने वाला. इसके अलावा चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर के सलाखों के पीछे करें. लोकतंत्र की मजबूती और सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है”
श्री रंजन ने कहा “महागठबंधन आज ‘रस्सी जल चुकी है लेकिन बल नहीं’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है. इनकी गुंडागर्दी की आदत की ही वजह जनता ने इन्हें सत्ता से निकाल फेका था लेकिन फिर भी इनकी आदत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. महागठबंधन यह जान ले कि जमाना बदल चुका है. लाठी के ज़ोर से लोकतंत्र को बंधक बनाने के उनके अरमान धरे के धरे रह जायेंगे. लोकतंत्र के दुश्मनों को जनता ने पहले भी धूल चटायी है और इस बार भी यही होना है.”
Facebook Comments