केजरीवाल सरकार जल्द दें नगर निगम का बकाया पैसा: नवीन कुमार

नई दिल्ली: तीनों नगर निगमों द्वारा संवैधानिक व्यवस्था के आधार पर आवंटित फंड की मांग को गलत बताने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्र लिखकर निगमों पर झूठे और तथ्यहीन आरोप लगाए। जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल झूठ और फरेब की राजनीति के अलावा कुछ नहीं कर रही है।

नवीन कुमार ने कहा कि पिछले बजट में ख़ुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में दिल्ली नगर निगमों का 2090 करोड़ रुपए पांचवें डीएफसी का देने का प्रस्ताव पास किया था। इससे पहले भी 2008 सत्र में तीसरे और चौथे पैसा देने का प्रस्ताव विधानसभा में पास किया था। कुल 13,500 करोड़ रुपए तीसरे, चैथे और पांचवे डीएफसी हा जो दिल्ली सरकार द्वारा नगर निगमों को देना है, उसका प्रस्ताव आम आदमी पार्टी विधानसभा में पास कर चुकी है।
नवीन कुमार ने कहा कि अब जब दिल्ली नगर निगम चुनाव नजदीक आने वाले हैं तो दिल्ली सरकार निगमों को पंगु बनाने के लिए लगी है। दिल्ली की नगर निगम को चुनाव से पहले बदनाम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने जो विधानसभा में पैसा प्रस्तावित किया था वो भी नहीं दे रही है। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड का लगभग 7500 हजार करोड़ रुपए का बजट होने के बाद भी 11000 करोड़ रुपए अतिरिक्त दे सकती है इनकी सरकार दिल्ली मे आने से पहले फायदे मे चल रहे जल बोर्ड को 45 हजार करोड़ का लोन दे सकते है लेकिन नगर निगम का 13000 करोड रुपए देने में उन्हें दिक्कत हो रही है। दिल्ली में गाड़ी ऑफ पोल्लुशन साफ के नाम पर दिल्ली सरकार हर चैराहे पर खड़े व्यक्ति को 15 सौ रुपये रोज दे सकती, कोविड-19 मरीज का हाल-चाल जानने के लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपए दे सकती है कुल एक हजार करोड़ रूपये अपने कार्यकर्ताओं को दिये जा सकते है लेकिन नगर निगम जो जन कल्याण के लिए बिना किसी कमाई के काम करता है उसके बकाए पैसे देना दिल्ली सरकार को गवारा नहीं।

Facebook Comments