उ.प्र. माटीकला बोर्ड द्वारा आयोजित माटीकला मेला-2020 का हुआ समापन
Date posted: 14 November 2020

लखनऊ: डालीबाग, लखनऊ स्थित खादी भवन के प्रांगण में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा दिनांक 04 से 13 नवम्बर तक आयोजित ‘‘माटीकला मेला- 2020’’ का आज समापन हो जायेगा। दीपावली के शुभ अवसर पर मेले में 40 से अधिक स्टाल लगाये गये है, जिसमें उ0प्र0 राज्य के मिर्जापुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बाराबंकी, बलिया, वाराणसी, उन्नाव, पीलीभीत, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, बुलन्दशहर एवं प्रयागराज जनपद से आये शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है।
प्रदर्शनी समापन के अवसर पर माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ0 धर्मवीर प्रजापति के नेतृत्व में कुम्हारों तथा शिल्पकारों जिसमें हरिओम आजाद, राम नरेश, शिवकुमार, राम मिलन प्रजापति, हीरालाल प्रजापति शिवम, रोहित, व अन्य लोगो का एक प्रतिनिधि मण्डल अपने कलात्मक उत्पादों सहित मुख्यमंत्री से भेंट करने गया, जहाॅ पर मुख्यमंत्री जी द्वारा न सिर्फ उनकी कला का सम्मान किया गया बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके समस्त उत्पादों को भी खरीद लिया।
माटीकला मेले के समापन की औपचारिक घोषणा माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ0 धर्मवीर प्रजापति द्वारा की गई, हलांकि प्रदर्शनी देर रात तक चलेगी। दीपावली के शुभ अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वदेशी अपनाने और लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत है। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य पारम्परिक कला से जुड़े कुशल कारीगरों एवं शिल्पकारों को मंच प्रदान करना है। इससे न सिर्फ उनकी कला को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि उनकी आमदनी के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी होता है। भविष्य में इस तरह के आयोजन जनपद एवं मण्डल स्तर पर भी कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे।
अपर मुख्य सचिव/महाप्रबन्धक, माटीकला बोर्ड, डा0 नवनीत सहगल ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि पारम्परिक कला से जुड़े कारीगरों एवं शिल्पकारों को इस तरह के मंच प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर माटीकला मेले में अपने हुनर का क्रियात्मक प्रदर्शन करने वाले शिल्पकारों तथा विभिन्न जनपदों से मेले में प्रतिभाग करने वाले कुम्हारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। खबर लिखे जाने तक मेले में आज की रिकार्ड बिक्री लगभग रू0 11.07 लाख की हो चुकी है। मेले में आगन्तुकों द्वारा खरीददारी का सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा, जिससे कुल क्रमिक योग लगभग रू0 50.00 लाख से अधिक होने का अनुमान है।
मेले के समापन समारोह में एस0 के0 पाण्डेय नोडल अधिकारी, माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदर्शनी में आये कुम्हारों, शिल्पकारों एवं सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Facebook Comments